करजा में सीएसपी लूटकांड का शातिर झामलाल चोरी की बाइक के साथ धराया
करजा में सीएसपी लूटकांड का शातिर झामलाल चोरी की बाइक के साथ धराया
By PRASHANT KUMAR |
May 18, 2025 8:08 PM
:: लूट के दौरान उपयोग की गई बाइक भी उसके घर से की गई बरामद
...
:: लूट व चाेरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
करजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सीएसपी से लूट मामले में पुलिस ने शातिर राजा बाबू कुमार उर्फ झामलाल को गिरफ्तार किया है. वह मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ चौक का रहने वाला है. उसके साथ एक और नाबालिग पकड़ा गया है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने रविवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति बड़का गांव की तरह जा रहे हैं. बाइक चोरी की है और उसके पास स्मैक भी है. सरैया एसडीपीओ के निर्देशन में करजा थानाध्यक्ष ने टीम को मौके पर भेजा. यहां बाइक के साथ दो शातिर पकड़े गए. उनमें से एक राजाबाबू उर्फ झामलाल था. उसके पास से 20 पुड़िया स्मैक भी बरामद की गई. उसने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है. साथ ही करजा स्थित सीएसपी से 15 मई को 1.70 लाख रुपये लूटकांड में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर उसके घर से लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई. उसने बताया कि सीएसपी से कैश के साथ मोबाइल भी लूटी थी. उसे शशि चौक स्थित एक दुकानदार के हाथों उसने मोबाइल बेची थी. पुलिस ने जब दुकानदार के यहां छापेमारी की तो उसके पास से सीएसपी से लूटी गई मोबाइल भी बरामद हो गई. उसकी पहचान राजा कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि राजा कुमार चोरी और लूट का सामान खरीद-बिक्री करता था.
नए लड़कों को गिरोह में शामिल कर प्रशिक्षण देता था झामलाल
पुलिस की पूछताछ में झामलाल ने बताया कि वह पहले भी कई मामलों में आरोपित रहा है. जेल भी जा चुका है. बाहर निकलने पर वह मोतीपुर और कथैया इलाके में नवयुवकों को गिरोह में शामिल करता था. उन्हें प्रशिक्षण देता था और पैसे का लालच देकर अपराध की दुनिया में कदम रखने के लिए विवश करता था. उसी के साथ एक नाबालिग आ रहा था. जो स्मैक के साथ पकड़ा गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि तीन अन्य बदमाशों की पहचान की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीएसपी की लूट से पहले उसकी रेकी की गई थी. उसमें दूसरी बाइक का उपयोग किया गया था. पुलिस ने वह बाइक भी जब्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है