रिश्तेदार के यहां से लौटे तो टूटा मिला ताला छह लाख के गहनों समेत नकदी और दस्तावेज चोरी

Jewellery worth Rs 6 lakh, cash and documents stolen

By SUMIT KUMAR | October 12, 2025 9:23 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर कोल्हुआ में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए छह लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण, नकदी और जरूरी दस्तावेज पर हाथ साफ कर दिया. घटना सुबोध कुमार के घर की है, जो अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां गए थे. सुबोध कुमार ने बताया कि वे 9 अक्तूबर की शाम जब लौटे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर जाने पर अलमारी खुली और बिखरी हुई मिली. अलमारी में रखे दो जोड़ी झुमका, एक सोने की चेन, दो अंगूठी, एक सोने की बाली, तीन जोड़ी चांदी की पायल, पांच चांदी के सिक्के, व 15 हज़ार नकद और कई जरूरी दस्तावेज गायब थे. पीड़ित सुबोध कुमार ने बताया की हम दोनों पति-पत्नी 7 तारीख को रिश्तेदार के यहां गए थे. 9 तारीख को जब लौटे तो ताला टूटा पाया. घर की हालत देखकर मैं स्तब्ध रह गया. चोरों ने बक्सा और अलमारी खंगाल कर सभी कीमती सामान ले लिया.घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है