Muzaffarpur : ज्वेलरी दुकान से लाखों के आभूषण की चोरी
Muzaffarpur : ज्वेलरी दुकान से लाखों के आभूषण की चोरी
By ABHAY KUMAR |
September 29, 2025 1:15 AM
प्रतिनिधि, गायघाट
...
थाना क्षेत्र के रामनगर चौक पर शनिवार की देर रात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान से लाखों का आभूषण चुरा लिया. घटनास्थल से मात्र 25 कदम की दूरी पर ही स्थित मंदिर में दुर्गा पूजा हो रही है. रात में भी लोगों की आवाजाही होने के बावजूद चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर आभूषण की चोरी की और मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक बगीचा में आभूषण का खाली डिब्बा फेंक दिया. दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि चौक पर दुर्गा पूजा होने के कारण वे रात 12 बजे दुकान बंद कर घर गये थे. सुबह उनके पड़ोसी दुकानदार ने सूचना दी कि आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है. सूचना पर जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा पाया. जब दुकान के भीतर गया तो देखा सेफ (तिजोरी) भी टूटा हुआ है और उसमें रखा आभूषण गायब है. दुकानदार ने बताया कि तिजोरी के अंदर करीब 15 लाख का आभूषण था. रामनगर चौक के व्यवसायियों ने बताया कि इस चौक पर हमेशा चोरी होती है. पुलिस-प्रशासन से शिकायत के बाद भी यहां सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया जाता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है