Muzaffarpur : जन सुराज की पदयात्रा शुरू, जुब्बा सहनी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Muzaffarpur : जन सुराज की पदयात्रा शुरू, जुब्बा सहनी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मीनापुर : अमर शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धारपुर गांव से जन सुराज पार्टी की पदयात्रा की शुरुआत रविवार से हुई. पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कुमारी ज्योत्सना ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य घर-घर जाकर जन सुराज के विजन को बताना है. पदयात्रा छह दिनों तक चलेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक जितनी भी सरकार बनी है, सभी ने जुब्बा सहनी के नाम पर वोट लेकर ठगने का काम किया है. अगर हमारी सरकार बनती है, तो मीनापुर के आन-बान-शान अमर शहीद जुब्बा सहनी के गांव में जुब्बा सहनी के नाम से पार्क बनाया जायेगा. वहीं सभा को युवा जिलाध्यक्ष संजीव चौधरी, तेज नारायण सहनी, दिलीप कुशवाहा, सकलदेव सहनी, चंदेश्वर प्रसाद आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
