Muzaffarpur : जन औषधि की गाड़ी पेड़ से टकरायी, चालक गंभीर

Muzaffarpur : जन औषधि की गाड़ी पेड़ से टकरायी, चालक गंभीर

By ABHAY KUMAR | September 22, 2025 10:06 PM

प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के भगवतपुर हीरो होंडा एजेंसी के समीप एनएच-722 पर जन औषधि की गाड़ी सड़क किनारे सेमल के पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में गाड़ी का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह ग्राइंडर से काटकर चालक को गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं सूचना पर पहुंचे डायल-112 के पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी चालक को सीएचसी मड़वन में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी चालक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी चालक की पहचान भगवानपुर निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई. बताया गया कि गाड़ी मुजफ्फरपुर से सरैया की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे सेमल के पेड़ से टकरा गयी. इस कारण चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया, जिसे लोगों ने बाहर निकाला. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि चालक को इलाज के लिए भेज दिया है़ वहीं गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है