बरुराज थाना परिसर के जमादार भवन को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा मिले

Jamadar Bhawan should get the status of national heritage

By Vinay Kumar | July 1, 2025 9:04 PM

एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने सीएम को भेजा पत्र उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमएलसी बंशीधर ब्रजवासी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिहार के प्रथम शहीद वारिस अली के सम्मान में बरुराज थाना परिसर स्थित जमादार निवास को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर स्मारक निर्माण करने का अनुरोध किया है. एमएलसी ने कहा है कि बिहार के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वारिस अली ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध अपने प्राणों की आहुति दी थी और मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत रहे. उनका यह बलिदान बिहार के गौरवशाली इतिहास का एक उज्ज्वल अध्याय है. बरुराज थाना के जमादार निवास में उन्होंने अपने सेवाकाल का महत्वपूर्ण समय बिताया था. यह स्थान आज भी उनके जीवन और संघर्ष की स्मृति से जुड़ा हुआ है. इस भवन को संरक्षित करते हुए उसे राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा प्रदान किया जाये. साथ ही प्रशासनिक स्तर पर उनका शहादत दिवस मनाया जाये. यह पहल स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है