फिटनेस और टैक्स का चालान कटना शुरू
Invoices for fitness and tax have started being deducted.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीते बीस दिनों से अधिक से परिवहन विभाग सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है. इसलिए विभाग में चालान संबंधित सभी कार्य बंद है. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर, हाइपो थिकेशन, रिनुवल, निबंधन, फिटनेस, टैक्स सहित आदि किसी का चालान नहीं कट रहे हैं. जब शुक्रवार को टैक्स और फिटनेस का चालान कटना शुरू हुआ तो काउंटर पर वाहन मालिकों की भारी भीड़ उमड़ी. कॉमर्शियल वाहन मालिक जो बीते 20 – 25 दिनों से परेशान थे उन्होंने राहत की सांस ली. टैक्स नहीं कटने के कारण फिटनेस नहीं बन पा रहा था और फिटनेस फेल होने पर शुल्क जमा नहीं होने से उसके रिनुवल का काम भी बाधित था. वहीं सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान उनके ऊपर जुर्माना भी लग रहा था. टैक्स और फिटनेस का चालान कटना शुरू हुआ तो वाहन मालिकों को उम्मीद जगी है कि जल्द अन्य का चालान कटना भी जल्द शुरू हो जायेगा. हजारों वाहन मालिकों का चालान विभिन्न मद में फंसा हुआ है. वहीं करीब एक सप्ताह से अधिक से नये वाहनों के निबंधन का काम भी नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर वाहन मालिक परेशान है. चालान नहीं कटने का असर विभाग के राजस्व पर भी पड़ रहा है. वहीं वाहन मालिक व चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लाइसेंस के चालान फंसने की समस्या का करीब एक माह होने को है. इसमें कई वाहन मालिकों के लर्निंग लाइसेंस की वैद्यता समाप्त हो चुकी और कईयों की होने वाली है. ऐसे में उन्हें फिर से चालान कटाकर अपना लर्निंग लाइसेंस रिनुवल कराना होगा. पेमेंट फंसने के बाद कई लोग जानकारी लेने डीटीओ ऑफिस जा रहे है. जहां उन्हें बताया जाता है कि यह समस्या यही की नहीं बल्कि पूरे बिहार में सभी जिलों की है. साॅफ्टवेयर में हो रहे कुछ बदलाव को लेकर काम चल रहा है लेकिन वह अभी तक अपडेट नहीं हो सका है. जब सॉफ्टवेयर चालू होगा तो चालान में फंसा पैसा लोगों के खाते में वापस होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
