गबन मामले में जांच टीम ने नहीं दी रिपोर्ट

गबन मामले में जांच टीम ने नहीं दी रिपोर्ट

By Kumar Dipu | August 10, 2025 7:57 PM

मणिका उपडाकघर से 15 लाख रुपये का हुआ था गबन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी के मणिका उपडाकघर में चेक का गलत तरीके से इस्तेमाल कर 15 लाख रुपये का गबन हुआ था. मामले में जांच टीम अन्य खातों की जांच करने में जुटी है. टीम को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है. कहा है कि कहीं अन्य खाताें से भी चेक के जरिये निकासी तो नहीं की गयी. जांच टीम 90 से अधिक अन्य खातों को खंगाल रही है जिसमें फर्जीवाड़े की आशंका है. इधर, पीड़ित प्रह्लाद मिश्रा को गबन हुई राशि नहीं मिल सकी है. बंदरा प्रखंड के घोसरामा निवासी शशि कुमार सिंह पर मुशहरी के द्वारिका नगर निवासी प्रह्लाद मिश्रा के खाते से 15 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा था. एक चेक से 28 अप्रैल 25 को गबन किया गया था. प्रह्लाद ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने न तो इतनी बड़ी राशि जमा की थी और न ही कोई चेक जारी किया था. शशि ने उनके चेकबुक का दुरुपयोग कर गबन किया है. पहले 10 लाख रुपये का चेक रिजेक्ट हुआ, फिर 15 लाख का दूसरा चेक पास करा लिया गया और रकम निकाल ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है