मिक्चर मशीन से इंजन में हुई टक्कर मामले में जांच शुरू
Investigation begins in the case of collision
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दो दिन पहले मिक्सर मशीन से ट्रेन के इंजन में हुई टक्कर मामले में रेल अधिकारियों की दो अलग-अलग टीमें द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. एरिया ऑफिसर के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई है, वहीं दूसरी टीम सोनपुर मंडल स्तर की बनायी गई है. दोनों टीमों में चार-चार अधिकारियों को शामिल किया गया है. इसमें परिचालन के अलावा इंजीनियरिंग, ट्रैफिक और आरपीएफ को शामिल किया गया है. प्रारंभिक जांच में रेल भूमि विकास प्राधिकरण के रेल कर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है. बता दें कि रविवार को 19601 उदयरपुर सिटी न्यूजलपायीगुड़ी एक्सप्रेस छह नंबर प्लेटफार्म की तरफ से एक नंबर प्लेटफार्म की ओर आ रही थी. इस दौरान घटना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
