लायंस क्लब के पदास्थापना समारोह में दिलायी गयी शपथ

installation ceremony of Lions Club

By Vinay Kumar | August 10, 2025 8:45 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल का 32वां पदस्थापना समारोह रविवार को तिलक मैदान स्थित एक सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक सांगनेरिया ने की, जबकि दीप प्रज्ज्वलन के साथ इसका शुभारंभ हुआ. समारोह में उप जिलापाल संगीता नंदा, द्वितीय जिलापाल अविनाश साह, पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नंदा और इंस्टॉलिंग ऑफिसर गणवंत मलिक सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. सभी अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया. इस अवसर पर क्लब के आठ चार्टर्ड सदस्यों को भी सम्मानित किया गया. नई टीम ने ली शपथ : पूर्व जिलापाल प्रकाश नंदा ने क्लब की नई टीम को शपथ दिलाई. अध्यक्ष: आशीष कुमार सचिव: डॉ. राजीव केजरीवाल कोषाध्यक्ष: मनीषा सांगनेरिया वहीं, लियो क्लब की नई टीम में आयुष कुमार (अध्यक्ष), त्रिशा भरतिया (सचिव) और संदीप अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं. सचिव डॉ. राजीव केजरीवाल ने सत्र 2024-25 का मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि संगीता नंदा ने इस वर्ष क्लब को समाज सेवा से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी और नई टीम को बधाई दी. पूर्व जिलापाल गणवंत मलिक और प्रकाश नंदा ने भी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और सदस्यों को सम्मानित किया. समारोह में क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है