पुलिस को बताकर जायें, होली में जा रहे हैं घर

पुलिस को बताकर जायें, होली में जा रहे हैं घर

By Navendu Shehar Pandey | March 11, 2025 12:34 AM

-सूने घर में चोर उड़ा लेंगे नकदी और आभूषण-पर्व की छुट्टी में बंद घरों को कर सकते हैं चोरी

-अहियापुर, सदर, मिठनपुरा में सबसे अधिक होती है घटना-गृहस्वामी पुलिस को दे सूचना, होगी मोहल्ले में नियमित गश्ती

मुजफ्फरपुर.

होली की छुट्टी मनाने गांव जा रहे हैं तो अपने शहर के घर को सूना नहीं छोड़ें. चोर आपके बंद घर का ताला काट कर ज्वेलरी, कैश व महंगे सामान चुरा लेगा. शहर में पिछले साल होली की छुट्टी के दौरान चोरों ने 50 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली थी. सदर, अहियापुर, मिठनपुरा थाना क्षेत्र में सबसे अधिक वारदातें हुई थी. चोर बंद घर को निशाना बनाते हुए आसानी से पीछे का दरवाजा या ग्रिल को काट कर अंदर प्रवेश कर जाता है. गोदरेज, अलमारी, बॉक्स आदि को तोड़कर उसमें रखे नकदी व ज्वेलरी को चोरी कर लेता है. अगर आप गांव जा रहे हैं तो अपने घर में रखवाली के लिए किसी रिश्तेदार या पड़ोसी को रख दे. या फिर निजी गार्ड का भी सहारा ले सकते हैं. स्थानीय थाने की पुलिस को भी सूचना दे देंगे तो पुलिस आपके मोहल्ले में नियमित गश्ती करेगी. गृहस्वामी अपने मकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगवा सकते हैं, जिसकी मॉनिटरिंग अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं.

होली पर बंद घरों में चोरी ना हो इसको लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड में है. सभी गली-मोहल्ला में पुलिस टीम होली की रात बाइक से पेट्रोलिंग करेगी. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने सभी थानेदार को अपने- अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर चोरों की गतिविधियों पर निगरानी रखने व गश्ती को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. जिस गली- मोहल्ले में पुलिस की गश्ती जीप नहीं जायेगी, वहां पैदल भी सिपाही व पदाधिकारी गश्ती लगायेंगे. शहर के थानेदारों ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर आप होली मनाने गांव जा रहे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दे दें, ताकि पुलिस आपकी बंद घरों की निगरानी करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है