आयकर रिटर्न की तिथि समाप्त, आज से पांच हजार तक देना होगा विलंब शुल्क

आयकर रिटर्न की तिथि समाप्त, आज से पांच हजार तक देना होगा विलंब शुल्क

By Vinay Kumar | September 15, 2025 7:16 PM

:: पिछले सात दिनों से ठीक से काम नहीं कर रहा था पोर्टल :: शहरी क्षेत्रों के एक हजार से अधिक व्यवसायियों का नहीं भरा जा सका रिटर्न उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयकर विभाग के रिटर्न की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. मंगलवार से रिटर्न भरने वाले करदाताओं को पांच हजार तक का विलंब शुल्क देना होगा. आयकर का पोर्टल ठीक से काम नहीं करने पर टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने वित्त मंत्री को पत्र लिख कर तिथि बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन तिथि नहीं बढ़ायी गयी. आयकर का पोर्टल ठीक से काम नहीं करने के कारण शहरी क्षेत्रों के करीब एक हजार से अधिक व्यवसायियों का रिटर्न नहीं भरा जा सका है. टैक्स प्रोफेशनल और सीए लगातार पोर्टल ठीक होने के इंतजार में रहे, लेकिन पोर्टल ठीक से नहीं चला. नियम के अनुसार अब पांच लाख तक सालाना आय वाले करदाताओं को एक हजार और पांच लाख से अधिक की सालाना आय वाले करदाताओं को पांच हजार विलंब शुल्क देना होगा. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि इस बार पोर्टल पर फॉर्म भी देर से आया और 26एस भी समय से अपलोड नहीं किया गया. जब हमलोगों ने रिटर्न फाइल करना शुरू किया तो पोर्टल ठप पड़ गया. सात दिन पहले तक पोर्टल रुक-रुक कर काम कर रहा था. अब मेंटेनेंस का मैसेज आ रहा है. इस तकनीकी खराबी को देखते हुए केंद्र सरकार को रिटर्न की तिथि आगे बढ़ानी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है