विजय झा के दस खातों में हुए लेन-देन का हिसाब लेगा आयकर विभाग

विजय झा के दस खातों में हुए लेन-देन का हिसाब लेगा आयकर विभाग

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:34 PM

मुजफ्फरपुर. पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के बैंक खातों में लेन-देन का हिसाब आयकर विभाग लेगा. इसके लिए उनके दस खातों के हिसाब के लिए बैंक को नोटिस भेजा गया है. विभाग ने तीन साल में इन खातों में कहां से कितने रुपये आये, कितने रुपये ट्रांसफर किये गये, इसका हिसाब मांगा है. इसके हिसाब के बाद अलग से एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी, जिसमें बैंकों में जमा रुपये व निकाले गयी रकम का हिसाब होगा. विभाग ने यह सूचना 15 दिनों के अंदर मांगी है. रेड के क्रम में विभाग ने इन खातों को जब्त कर लिया था और इन खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी थी. फाइनल रिपोर्ट तैयार होने और टैक्स के साथ पेनाल्टी चुकाये जाने के बाद पूर्व पार्षद को इन खातों से लेन-देन की अनुमति देगा. जानकारी हो कि विजय झा के घर और ऑफिस से बरामद सूद के कारोबार के कागज मिलने के बाद से ही विभाग वास्तविक टर्न ओवर की जांच में जुटा हुआ है. खातों में कितने रुपये आये हैं और किस मद में आये हैं, इसकी भी जानकारी विभाग जुटायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version