शपथ पत्र में दर्शायी संपत्ति की जांच करेगा आयकर विभाग

शपथ पत्र में दर्शायी संपत्ति की जांच करेगा आयकर विभाग

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:24 PM

मुजफ्फरपुर व वैशाली के 37 प्रत्याशियों की होगी जांच मुजफ्फरपुर.लोकसभा के प्रत्याशियों की संपत्ति की जांच आयकर विभाग करेगा. चुनाव के रिजल्ट के बाद सभी प्रत्याशियों के दस्तावेज विभाग को भेजे जायेंगे. चुनाव के समय प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में जितनी संपत्ति का खुलासा किया है, उसका रिटर्न से मिलान किया जायेगा. आयकर विभाग मुजफ्फरपुर व वैशाली संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में रहने वाले 37 प्रत्याशियों के बैंक स्टेटमेंट्स और अचल संपत्ति के ब्योरा के हिसाब से उनकी जांच करेगा. यह देखा जायेगा कि प्रत्याशियों ने जितनी संपत्ति की घोषणा की है, उतना वे आयकर रिटर्न में दिखा रहे या नहीं. आयकर रिटर्न में घोषित की गयी संपत्ति व उनके शपथ पत्र में समानता है या नहीं. जांच के बाद आयकर विभाग रिपोर्ट को मुख्यालय भेजेगा. शपथ पत्र व रिटर्न में समानता नहीं पाये जाने पर मुख्यालय के निर्देश पर अगली कार्रवाई हाेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version