वोटर लिस्ट में डिजिटल लिटरेसी का असर : 89 हजार वोटरों की ऑनलाइन इंट्री

वोटर लिस्ट में डिजिटल लिटरेसी का असर : 89 हजार वोटरों की ऑनलाइन इंट्री

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 12:43 AM

प्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाता खासतौर पर युवा अब बीएलओ पर निर्भर नहीं हैं. वह एनवीएसपी पोर्टल (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) पर ऑनलाइन आवेदन कर न सिर्फ नाम जुड़वा रहे हैं, बल्कि वोटर लिस्ट में नाम पता के त्रुटि को ठीक करा रहे हैं. 28 जनवरी 2024 से लेकर 20 फरवरी 2025 तक डेटा को देखें तो करीब 89 हजार वोटरों की ऑनलाइन इंट्री है. इसमें 51828 वोटरों ने नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6, नाम हटाने के 1782 ने फार्म 7 और नाम पता, बूथ व उम्र में संशोधन के लिए 35177 ने फॉर्म आठ में आवेदन किया है. जबकि बीएलओ के माध्यम से आवेदन करने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बार बार आवेदन रिजेक्ट होता है. ऑनलाइन आवेदन करने जहां एक ओर लोग घर बैठे वोटर बन रहे हैं. वहीं वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी की शिकायत कम आ रही है.

11 लाख से अधिक युवा वोटर

जिले में 11 लाख से अधिक युवा वोटर हैं. सभी 18 से लेकर 39 वर्ष आयु के वोटर हैं. इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. जिले में अगर उम्र वार मतदाता सूची पर गौर करें तो सबसे अधिक मतदाता 30 से 39 साल के हैं. इनकी संख्या 10.36 लाख के करीब है. वही दूसरे नंबर पर 40 से 49 साल के वोटर आते हैं. तीसरे नंबर पर 20 – 29 साल के मतदाता हैं. 80 साल के ऊपर के मतदाता सिर्फ 62 हजार हैं. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 34 लाख 14 हजार 396 हैं.

ऐसे जुड़वाएं ऑनलाइन नाम

वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें. एनवीएसपी पोर्टल (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) पर जाएं. 1950 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें. वहीं ऑफलाइन के लिए स्थानीय बीएलओ से संपर्क करें. फॉर्म-6 भरें. मतदाता सूची में अपना नाम, बूथ पता या चुनाव के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 1950 पर डायल करें. यह कॉल सेवा मुफ्त है यदि कोई लोभ-लालच देता है तो सीधे अपने मोबाइल पर सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है