गंडक की तेज धारा से प्रभावित तिरहुत तटबंध पर तत्काल मरम्मती कार्य शुरू

Immediate repair work started on Tirhut embankment

By KUMAR GAURAV | August 26, 2025 8:28 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल संसाधन विभाग लगातार सक्रिय है. मुजफ्फरपुर जिला के सरैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम रतनपुर डिही के पास तिरहुत तटबंध (किमी 39.75) पर गंडक नदी की तीव्र धारा तटबंध से सट कर बह रही है. इस स्थान पर किमी 39.75 से 39.81 के बीच नदी की तेज़ धारा और धीरे-धीरे होने वाली सिंकिंग की प्रवृत्ति के कारण स्लोप में बने कटाव निरोधक कार्य का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग की टीम ने तत्काल एन.सी. कार्य कराकर मरम्मत शुरू की गई है. यह कार्य अध्यक्ष, बाढ़ संघर्षात्मक बल के परामर्श और उच्चाधिकारियों के निदेशानुसार किया जा रहा है ताकि प्रभावित हिस्से को शीघ्र सुरक्षित किया जा सके. इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत का वातावरण बना है. ग्रामीणों ने भी विभाग के समय पर हस्तक्षेप और सक्रियता की सराहना की है, क्योंकि तटबंध की मजबूती सीधे उनके घरों, खेतों और आजीविका की सुरक्षा से जुड़ी हुई है. जिले के मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण ने बताया कि उनके परिक्षेत्राधीन शेष सभी तटबंध व संरचनाएं पूरी तरह सुरक्षित है. विभागीय टीमें लगातार निगरानी और चौकसी में जुटी हुई हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल कदम उठाए जा सकें. सभी जगहों पर अलग अलग टीम लगातार कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है