UP से बिहार लाई जा रही 2000 लीटर शराब जब्त, मुजफ्फरपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने नवरात्र और दुर्गा पूजा से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से 2,200 लीटर अवैध शराब जब्त की. पुलिस ने तस्करों की चालाक योजना को नाकाम कर दी, जबकि मुख्य आरोपी फरार है.

By Anshuman Parashar | September 24, 2025 9:33 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने नवरात्र और दुर्गा पूजा से पहले एक बड़ी शराब तस्करी का पर्दाफाश किया. SDPO टाउन-2 बिनीता सिन्हा के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से बिहार में भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है. सूचना मिलते ही गरहा थाना पुलिस ने गरहा–हथौड़ी मार्ग पर अभियान शुरू किया और एक ट्रक को रोका.

ट्रक से बरामद भारी खेप

तलाशी के दौरान ट्रक में से करीब 2,200 लीटर शराब बरामद हुई. बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने बताया कि तस्करों ने धांधली करने के लिए ट्रक की नंबर प्लेट बदल दी थी. ट्रक मूल रूप से यूपी का था, लेकिन बिहार की सीमा पार करते ही नंबर प्लेट बदलकर मुजफ्फरपुर तक पहुंचाने की कोशिश की गई थी.

ब्रांड और स्रोत की जानकारी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जब्त शराब पंजाब के मोहाली में बनी दो अलग-अलग ब्रांड की थी. इसे पहले उत्तर प्रदेश भेजा गया और वहां से बिहार में खपाने के लिए ट्रक पर लोड किया गया. पुलिस ने पूरे नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी है.

आगे की कार्रवाई

SDPO बिनीता सिन्हा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर मुख्य धंधेबाज की तलाश शुरू कर दी गई है. फरार आरोपी की पहचान की जा रही है. साथ ही पंजाब और यूपी से जुड़े तस्करी नेटवर्क की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, “बिहार में शराबबंदी को लागू करना हमारी प्राथमिकता है. शराब माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”

Also Read: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मोदी सरकार का तोहफा, बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन डबल ट्रैकिंग को मंजूरी