होटल मिलन ने पूरे किये 18 साल, ग्राहकों में प्रसाद वितरित
Hotel Milan completes 18 years
मुजफ्फरपुर. कलमबाग चौक स्थित होटल मिलन रेस्टोरेंट में स्थापना के 18 साल पूरा होने पर पूरे रेस्टोरेंट को सजाया गया और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कर ग्राहकों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर निदेशक नवीन कुमार ने कहा कि यह अपने लग्जरी रूम, बैंकवेट हॉल, रेस्टोरेंट और बेहतर सर्विस की बदौलत ग्राहकों का दिल जीत चुका है. यही कारण है कि शहर में इसकी अलग पहचान है. निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि यहां एक्सपर्ट सेफ द्वारा बनाये गये लजीज व्यंजन ग्राहकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है, यही कारण है कि आज भी यह स्वाद ग्राहकों को आकर्षित करता है. यहां सिक्योरिटी, पार्किंग आदि सभी सुविधा उपलब्ध है. आज इस उपलब्धि का श्रेय मिलन के सभी कर्मचारियों और शहरवासियों के स्नेह को दिया जाता है. मौके पर अमित कुमार, राजीव रंजन, प्रकाश चंद्र, सुशांत प्रकाश, राजेश वर्धन के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
