बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनायेगा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
Hindustani Awam Morcha will strengthen
पार्टी ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, कांटी और बोचहां सीट पर दावेदारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने माड़ीपुर स्थित एक होटल में गुरुवार को 10वां स्थापना दिवस केक काट कर मनाया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजर आलम अैर मंच संचालन महासचिव अमित कुमार ने किया. जिलाध्यक्ष संजर आलम ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने, प्रखंड अध्यक्षों की सक्रिय भूमिका और गरीबों, शोषितों के हित में पार्टी के संकल्पों को धरातल पर उतारने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है और हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है. उन्होंने कांटी और बोचहा विधानसभा पर भी अपनी दावेदारी की. कार्यक्रम में कई नये सदस्यों को जिला व प्रखंड स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गयी. सभी पदाधिकारियों ने पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में काम करते हुए पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने की शपथ ली. इस मौके पर मो नौशाद आलम, मो वसीम, राकेश भगत, सैयद इजाज हैदर, विनय कुमार सिंह, ऋतिक रौशन, राकेश कुमार प्रभाकर, मो शकील, सत्यम कुमार, आकाश कुमार, रामनाथ शाह, मो आफताब आलम, मो परवेज अख्तर, राकेश जमदार, मनीष कुमार, बालेंद्र मांझी, शुभम मांझी, उपेंद्र पासवान, रजनीश रंजन, मो रहमतुल्ला, सद्दाम हुसैन, शमशाद हसन, राकेश कुमार सिंह, कमरे आलम आजाद, गुंजन सिंह, नलिनव पाठक, रामजी पासवान, मो रियाज अहमद, अविनाश कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, किशन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
