Muzaffarpur : तेज रफ्तार ऑटो पलटा, तीन सवार घायल

Muzaffarpur : तेज रफ्तार ऑटो पलटा, तीन सवार घायल

By ABHAY KUMAR | October 21, 2025 10:27 PM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सबहा चौक के निकट मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया, जिससे उसपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में वैशाली जिले के भरथीपुर निवासी 25 वर्षीया रुणा कुमारी, 26 वर्षीय रामप्रवेश एवं 28 वर्षीया निक्की देवी शामिल है. बताया गया कि उक्त सभी लोग ऑटो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी की रफ्तार तेज होने से संतुलन बिगड़ गया, जिससे ऑटो सड़क पर ही पलट गया. घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर भाग गया. घटना के बाद लोगों की चीख-पुकार से अफरातफरी की स्थिति बन गयी़ इसके बाद लोगों को ऑटो से निकालकर अस्पताल भेजा गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है