निगम बोर्ड की मीटिंग दो जुलाई को, पेयजल-जलजमाव और हेरिटेज भवन रहेगा मुख्य एजेंडा

Heritage building will be the main agenda

By Devesh Kumar | June 26, 2025 9:47 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर निगम बोर्ड की अगली महत्वपूर्ण बैठक दो जुलाई को महापौर निर्मला साहू की अध्यक्षता में होगी. हालांकि, बैठक का विस्तृत एजेंडा अभी नगर आयुक्त को नहीं भेजा गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, शहर में गहराता पेयजल संकट और मानसून के दौरान संभावित जलजमाव मुख्य चर्चा का विषय रहेगा. इसके अतिरिक्त, नगर निगम के प्रशासनिक भवन को हेरिटेज घोषित किये जाने के बाद उसके संरक्षण के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने का प्रस्ताव भी बोर्ड के सामने रखा जायेगा. चर्चा के बाद इसे भी मंजूरी मिलने की संभावना है. यह बैठक शहर की प्रमुख समस्याओं के समाधान और भविष्य की योजनाओं को आकार देने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है