मुजफ्फरपुर नगर निगम की पहल, बेसहारा बुजुर्गों को मिलेगा ”आसरा”

Helpless elderly will get 'shelter'

By Devesh Kumar | August 11, 2025 7:31 PM

::: वार्ड निरीक्षक करेंगे सर्वे, रिपोर्ट देने के साथ जरूरतमंद बुजुर्ग को पहुंचायेंगे आश्रय गृह

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बेसहारा और उपेक्षित बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. ”मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना” के तहत आदर्श नगर, मझौलिया खबड़ा में 50 बिस्तरों वाला एक आश्रय स्थल पहले से ही संचालित है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी वार्ड और अंचल निरीक्षकों को आदेश जारी किया है कि वे अपने-अपने वार्डों में निराश्रित और जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी जुटाएं. इस योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में बेघर, उपेक्षित और बेसहारा बुजुर्गों को आश्रय और अन्य सुविधाएं प्रदान कर एक स्वस्थ और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करना है. वार्ड निरीक्षक अपने वार्ड सदस्यों से संपर्क करके ऐसे जरूरतमंद लोगों की जानकारी प्राप्त करेंगे. इसके बाद वे इस जानकारी को वृद्धजन आश्रय स्थल के अधीक्षक, रविंद्र कुमार (मोबाइल नंबर: 8789788173) या नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 पर सूचित करेंगे. यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि कोई भी जरूरतमंद बुजुर्ग आश्रय से वंचित न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है