नि:शुल्क शिविर में 187 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

माड़ीपुर के भवानी हॉस्पिटल ने शनिवार को एक स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान 187 बच्चों की आंख, दांत, गला और पेट की जांच कर उचित परामर्श दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:19 PM

दीपक 51 मुजफ्फरपुर. माड़ीपुर के भवानी हॉस्पिटल ने शनिवार को एक स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान 187 बच्चों की आंख, दांत, गला और पेट की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष व वरीय फिजिशियन डॉ राजीव कुमार सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमृता त्रिपाठी व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरती रानी शर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. बच्चों को प्रोसेसेड फूड, टॉफी, बिस्कुट आदि नहीं खाने को कहा गया और फल, जूस, तरल पेय पदार्थ, हरी सब्जियां खाने की सलाह दी गयी. मौके पर हॉस्पिटल प्रबंधक राकेश कुमार, रंजीत कुमार, नवीन कुमार, सितांशु कुमार सहित विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version