किराना कारोबारी का ट्रेन में चोरी हो गया था बैग, खाते से 30 लाख का कर लिया लेनदेन
किराना कारोबारी का ट्रेन में चोरी हो गया था बैग, खाते से 30 लाख का कर लिया लेनदेन
: शिवहर जिला के तरियानी थाना का रहनेवाला है पीड़ित : असम के कामाख्या स्टेशन के पास चोरी हो गया था बैग : बैग में एटीएम कार्ड, पासबुक और रखा था मोबाइल फोन : मुजफ्फरपुर में चार बैंक खातों से हुआ संदिग्ध लेनदेन संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिवहर जिला के तरियानी थाना के शरीफ नगर उर्फ गौसपुर निवासी किराना कारोबारी वीरेंद्र साह के चार खातों से 30 लाख से अधिक रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया गया है. चार दिन पहले कारोबारी का बैग असम के कामाख्या स्टेशन पर चोरी हो गया. इसमें एटीएम कार्ड, पासबुक, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान रखा था. चोर ने पासबुक को साइबर अपराधियों के हाथों बेच दिया. इसके बाद पहले उनके चारों खाते से करीब 1.25 लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद दूसरे खातों से करीब 30 लाख रुपये भेजकर अलग- अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया गया है. कारोबारी का चारों बैंक अकाउंट मुजफ्फरपुर में ही है. घटना की बाबत वह शुक्रवार को शिकायत करने के लिए साइबर थाना खोजते हुए नगर थाने पर पहुंचा. इसके बाद पीड़ित को बेला साइबर थाने भेज दिया गया है. खाते से हुए संदिग्ध लेनदेन से पीड़ित कारोबारी को साइबर फ्रॉड में खाते के इस्तेमाल होने की आशंका सता रही है. वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका मणिपुर में किराना का कारोबार है. चार दिन पहले वह मणिपुर से घर लौट रहा था. इसी दौरान असम के कामाख्या स्टेशन के समीप उनका बैग चोरी हो गया. इसमें एटीएम, पासबुक, मोबाइल समेत अन्य सामान था. वह जब मुजफ्फरपुर पहुंचा तो यहां रेल थाने में शिकायत देने पहुंचा इससे पहले वह सोचा कि अपना बैंक अकाउंट क्लोज करवा दे. चारों अकाउंट उसका मुजफ्फरपुर में था. जब बैंक पहुंचा तो उनके चारों अकाउंट से 1.25 लाख रुपये निकाल लिया गया था. वहीं, उनके खाते में लाखों रुपये भेजकर फिर अलग- अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
