Muzaffarpur : डुबरब्बना में चार घरों से लाखों के सामान की चोरी
Muzaffarpur : डुबरब्बना में चार घरों से लाखों के सामान की चोरी
मीनापुर : रामपुर हरि थाना क्षेत्र की मकसूदपुर पंचायत के डुबरब्बना गांव में चार घरों में लाखों रुपये नगदी व आभूषण की चोरी कर ली गयी. मामले में डुबरब्बना गांव के पवन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्वान दस्ते ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर सुराग खोजने की कोशिश की. डुबरब्बना गांव के पवन कुमार, शिवजी साह, मुकेश साह व शत्रुघ्न पासवान के घर को चोरों ने निशाना बनाया. बताया गया कि ये लोग रात में सोने चले गये. उसके बाद करीब 11.30 बजे चोर छत के सहारे चढ़ गये और बाहर से ग्रिल को बंद कर दिया. पवन कुमार के घर से मंगलसूत्र, टीका, झुमका सहित 6400 रुपये, शिवजी साह के घर से आभूषण व सात हजार नगद, मुकेश साह के घर से विभिन्न प्रकार के आभूषण व शादी के लिए रखे एक लाख रुपये नगद व शत्रुघ्न पासवान के घर से विभिन्न प्रकार के आभूषण, साइकिल व दुकान के लिए रखे एक लाख 20 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
