भारत विभाजन से जुड़े सवालों पर अच्छा बोलीं छात्राएं, जीतीं

Girls spoke well on questions related to partition

By Vinay Kumar | September 2, 2025 7:56 PM

दीपक 17 भारत विभाजन से जुड़े सवालों पर अच्छा बोलीं छात्राएं, जीतीं भारत विभाजन विभीषिका पर प्रश्नोत्तरी विवि के दूरस्थ निदेशालय में आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सभागार में भारत विभाजन विभीषिका पर संवाद सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई.अध्यक्षता वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय ने की. मुख्य बौद्विककर्ता प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्र संयोजक देवव्रत प्रसाद थे. प्रतियोगिता में अव्वल आये चार विद्यार्थियों को कुलपति ने पुरस्कृत किया. वीसी ने कहा कि हम आजादी का उत्सव तो मनाते हैं, लेकिन उसके एक दिन पहले भारत में हुई त्रासदी भी युवाओं को जानना बेहद जरूरी है. वीसी ने कहा कि अंग्रेजों ने हमें हर तरह से कमजोर किया, फिर भी हमारी सनातन संस्कृति खड़ी रही.यह संस्कृति किसी को तोड़ती नहीं है, बल्कि जोड़ती है. कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ अमर बहादुर शुक्ला ने किया. इस अवसर पर महानगर विवि प्रमुख वीरेंद्र कुमार, डॉ राजेश्वर, अभाविप के केसरीनंदन, रोहित कुमार सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है