लिव इन के इनकार पर इंजीनियर लड़की ने काटी नस

खून से लथपथ बाथरूम में देखकर उसके परिजन ब्रह्मपुरा के अस्पताल में उसे भर्ती कराये हैं. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला की है.

By Anuj Kumar Sharma | March 25, 2025 9:02 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्रेमी के साथ लिव इन में रहने की बात पर जब घर वालों ने इनकार किया तो इंजीनियर लड़की ने सोमवार की देर रात हाथ की नसें काट लीं. खून से लथपथ बाथरूम में देखकर उसके परिजन ब्रह्मपुरा के अस्पताल में उसे भर्ती कराये हैं. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला की है. परिजन इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उनका कहना था कि खाना बनाने के दौरान हाथ में चाकू लगने से वह जख्मी हुई है. पुलिस को भी इस बारे में नहीं बताया है.

इधर, घटना पर कई तरह की चर्चा है. लोगों का कहना है कि छात्रा भुवनेश्वर से बीटेक की है. कॉलेज के ही बैचमेट से उसका प्रेम प्रसंग है. दोनों बेंगलुरु में ही अलग-अलग आइटी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं. पिछले सप्ताह वह घर आयी थी. कुछ दिनों से वह अपने परिजनों को प्रेमी के साथ लिव इन में रहने को लेकर मना रही थी. परिजन मानने को तैयार नहीं थे. इसी बात पर सोमवार रात बहस हो गयी. इससे नाराज होकर छात्रा अपने कमरे में गयी और नस काट ली. हालांकि, छात्रा की मां जब कुछ देर बाद उससे मिलने गयी तो ऐसा मंजर देखा. उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है