Muzaffarpur : जेनरल स्टोर संचालक से पिस्टल के बल पर लूटपाट
Muzaffarpur : जेनरल स्टोर संचालक से पिस्टल के बल पर लूटपाट
प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के गोहा चौर में जेनरल स्टोर के संचालक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने रिवॉल्वर सटा कर 20 रुपये नगदी व मोबाइल लूट लिया. पीड़ित गोहा निवासी मधु कुमार सिंह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कथैया थाने में शिकायत की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की रात सिरसिया बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी गोहा चौर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया और रिवॉल्वर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद जेब से 20 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. इसके बाद अपराधी सिरसिया गांव की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गयी थी. मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
