शहर में विराजे विघ्नहर्ता, 10 दिनाें तक रहेगी गणेशाेत्सव की धूम

Ganeshotsav will be celebrated for 10 days from today

By Kumar Dipu | August 27, 2025 7:56 PM

माधव 3-4

भगवान लंबोदर के लिए चौक-चौराहों पर बने हैं आकर्षक पंडाल

शहर में 50 से ज्यादा जगहों पर गणपति की प्रतिमा की विराजित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. शहर में इस उत्सव की धूम 10 दिनों तक रहेगी. 50 से ज्यादा जगहों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजित हुई हैं. इसके लिए प्रशासन व नगर निगम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. प्रथम पूज्यनीय भगवान लंबोदर के लिए शहर के चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. जहां गणपति बप्पा विराज रहे हैं. मंगलवार को सुबह से ही बाजार में भीड़ देखी गई. भक्त अपने-अपने घर के लिए भगवान गणेश की प्रतिमाएं खरीदते नजर आए.

ओम गं गणपतये नमः का गूंजा स्वर

नवयुवक समिति, भगवान चौक, खादी भंडार चौक, सिकंदरपुर रामगढ़ चौक, पंकज मार्केट में पूजा पंडालाें में विघ्नहर्ता की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से पूजा शुरू हुई है. कई जगहाें पर कलश यात्रा निकाली गयी ताे कई जगह रात्रि जागरण हुए. गणपति बप्पा काे तरह-तरह के लड्डू का भाेग लगाया गया. इसके अलावा विभिन्न तरह के मेवा-मिष्ठान्न भी चढ़ाए गए. पंडाल व आसपास के इलाकाें काे रंग-बिरंगी लाइट व फूलाें से सजाकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. आयाेजकाें ने पूरे उत्साह से गणेशाेत्सव की शुरुआत करायी है. भगवानपुर स्थित श्री गणपति पूजा महाेत्सव व्यावसायिक समिति ने गणपति की भव्य प्रतिमा स्थापित की है. यहां दिन में पूजा-अर्चना व शाम में साज-बाज के साथ सामूहिक आरती की गयी. गणेश उत्सव पूजा समिति कन्हौली में आठ साल से पूजा करायी जा रही है. इसमें मोहल्ले के लोग सहयोग करते हैं.

संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

इस बार आयोजकों को भीड़ नियंत्रण के लिए भी इंतजाम करने होंगे. ऐसे में पुलिस की स्पेशल टीम संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी करेगी. वहीं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा सार्वजनिक खुले मैदानों, सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों, चौराहों व सार्वजनिक खुले स्थानों पर पंडाल या अस्थाई संरचनाओं के निर्माण की अनुमति के लिए शासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है