हाथी रेस में गणेश ने मारी बाजी

हाथी रेस में गणेश ने मारी बाजी

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 10:22 PM

प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड के हथौड़ी गरहां मार्ग पर लगे अर्जुन बाबू पशु मेले में बुधवार को हाथी रेस का आयोजन किया गया. इसमें पांच हाथियों ने हिस्सा लिया. वहीं रेस के विजेता सिवान के गणेश को प्रथम पुरस्कार के रूप में बाइक मिली. द्वितीय स्थान पर रहे गोपालगंज के सत्यनारायण यादव के हाथी धनराज को 5100 रुपये नगद जबकि तृतीय स्थान पर परसा के रमेश राय के हाथी लक्ष्मी को 4100 रुपये से सम्मानित किया गया. रेस को लेकर मेला आयोजक औराई विधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हाथी रेस का आयोजन किया गया. आगे घोड़ा रेस, कुश्ती दंगल समेत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. मौके पर गरहां के पूर्व मुखिया भरत राय, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष प्रसाद यादव, हंसलाल राय, रामबाबू राय, राकेश रॉय, भाजपा नेता मिथिलेश कुमार, सकलदीप ठाकुर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. श्री अर्जुन बाबू पशु मेला में रामनवमी के अवसर पर हाथी दौड़ का आयोजन मेला स्थल में किया गया. इस दौड़ प्रतियोगिता में पांच हाथियों ने भाग लिया. जिसमें सिवान के हाथी गणेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसके मालिक प्रवीण सिंह को मेला आयोजन समिति अध्यक्ष ने मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया. द्वितीय स्थान पर गोपालगंज का हाथी धनराज रहा. उसके मालिक सत्यनारायण यादव को 5100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. तृतीय स्थान पर रहे परसा के हाथी लक्ष्मी के मालिक को 4100 रुपये पुरस्कार के रूप में दिया गया. मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version