सरैया में चार बदमाश हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

सरैया में चार बदमाश हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 1:33 AM

प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में विशंभरपुर चौर में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ जैतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ कुमार चंदन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के विशमभरपुर चौर में पुलिस को सूचना मिली कि तीन चार अपराध कर्मी हथियार के साथ जुटे हैं. किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करजा थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी किशन कुमार, बादल कुमार व सोनू कुमार तथा जैतपुर थाना के नरगी जगदीश निवासी विकास कुमार उर्फ समीर को एक देसी कट्टा, एक कारतुस एक बाइक व चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने मड़वन चौक पर लूट की एक घटना में विरोध करने पर पैर में गोली मारने की घटना व जैतपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल व नगद छिनतई करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. मौके पर जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है