चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

Four liquor smugglers arrested

By CHANDAN | August 9, 2025 7:54 PM

फोटो-दीपक

मुजफ्फरपुर

. उत्पाद विभाग की टीम ने कार व बाइक में रखी शराब बरामद की. इस दौरान चार धंधेबाजों को भी धर दबोचा.सरैया थाना के अम्बारा चौक पर कार से 86.4 लीटर विदेशी शराब जब्त की. इस दौरान पारू थाना के गरीबा वार्ड 14 निवासी रवि राय व अजय नाथ को गिरफ्तार किया गया. फकुली थाना के मोहनपुर गांव से 99 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. बाइक भी जब्त की गयी. सरैया थाना के बसैठा बाजार बसंतपुर पट्टी से 17.280 लीटर शराब के साथ धंधेबाज विकास कुमार को दबोचा है. उत्पाद थानेदार दीपक सिंह ने बताया कि बीती रात चार धंधेबाजों को गिरफ्तार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है