सावन : वंदे मातरम सेवा मंच के पदाधिकारियों ने ली शपथ
Forum officials took oath
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वंदे मातरम सेवा मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों का मनोनयन व शपथ- ग्रहण समारोह रविवार को रामदयालु स्मृति हाॅल सभागार में किया गया. मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा रहें. इस मौके पर सर्वसहमति से वंदे मातरम सेवा मंच की कमेटी की घोषणा की गयी, जिसमें अध्यक्ष राजीव सत्यम, संरक्षक हरिमोहन चौधरी, डॉ मुन्ना सिंह यादव, विकास गुप्ता आदित्य, डाॅ मोनालिसा, संतोष गुप्ता, अमित रंजन, कार्यकारी अध्यक्ष गोलू ॠषव, प्रधान महासचिवअमित कश्यप, मुख्य सचिव ज्योति सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय पांडेय, ब्रजभूषण कुमार, महासचिव संजीत यादव, प्रिया सिंह राजपूत, सचिव नीतीश कुमार, सोनु कुमार, मनीष महतो, ज्योति बाला, राजीव सिंह सहित अन्य पदाधिकारी चुने गये. सभी ने अपने पद की शपथ ली. मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सभी को बधाई दी. मंच के संरक्षक हरि मोहन चौधरी ने कहा कि वंदे मातरम सेवा मंच बाढ़, कोरोना सहित अन्य आपदा के समय योगदान देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
