इंडियन न्यूरोथेरेपी एसोसिएशन का गठन
इंडियन न्यूरोथेरेपी एसोसिएशन का गठन
रेड क्रास में खुला न्यूरोथेरेपी सेंटर स्वास्थ्य महाकुंभ का समापन दीपक-40 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर न्यू पुलिस लाइन चौक के समीप चल रहे न्यूरोथेरेपी के स्वास्थ्य महाकुंभ का समापन हुआ. यहां वैदिक हवन हुआ, जिसमें निजी स्कूल के करीब डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.उन्हें न्यूरोथेरेपी से उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया. महाकुंभ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीज पहुंचे.16 राज्यों के न्यूरोथेरेपिस्टों को प्रतीक चिह्न व सहभागिता प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम के संयोजक व वरीय न्यूरोथेरेपिस्ट विपिन पाठक ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में न्यूरोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने किया. इंडियन न्यूरोथेरेपी एसोसिएशन का गठन भी हुआ. अध्यक्षता शैलेश यादव ने की. विपिन पाठक को नेशनल संयोजक बनाये जाने की घोषणा की. मौके पर आदर्श कुशवाहा, जितेंद्र भाटिया, संतोष सिंह, यूपी से शैलेश यादव, हिमाचल प्रदेश से रंजीत सिंह जसवाल, नालंदा से चिन्मय देव, धनंजय, पूर्णिया से पवन साह, एमपी से अजय मकवाना, यूपी से दीपाली आयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
