पताही एयरपोर्ट से इसी साल से उड़ान ,जल्द होगा विस्तार : सम्राट चौधरी
Flights will start from Patahi Airport
पताही एयरपोर्ट से इसी साल से उड़ान ,जल्द होगा विस्तार : सम्राट चौधरी
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला भाजपा द्वारा चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित ”11 साल बेमिसाल” कार्यक्रम में शिरकत करने आये उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विशेष जोर दे रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से इसी साल उड़ानें शुरू हो जाएंगी और इसके विस्तार का काम भी जारी है.
डिप्टी सीएम ने बताया कि एयरपोर्ट के पूर्ण संचालन और बड़े विमानों की आवाजाही के लिए लगभग 475 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है, और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. केंद्र सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. उन्होंने तकनीक और तरक्की के समन्वय को देश के हर क्षेत्र में मजबूती का प्रतीक बताया. इसका एक उदाहरण उन्होंने ”ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान देखने को मिलने वाली भारत में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता के रूप में दिया, जिसने दुश्मन को तबाह कर दिया.2014 से पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उस समय घोटाले और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, जबकि अब विकास, आविष्कार और नवाचार के साथ शासन चल रहा है. उन्होंने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत की धाक अंतरराष्ट्रीय मंच पर है, जब देश ने 60 देशों को सहायता प्रदान कर एक मिसाल कायम की. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री राजभूषण निषाद, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, विधायक रामसूरत राय, कुलपति दिनेश चंद्र राय, पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह, एलएस कॉलेज के प्राचार्य ओपी राय समेत अन्य नेता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद कुमार ने किया.
मुजफ्फरपुर में उद्योग लगाने को इच्छुक उद्यमी
डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि सूबे में डबल इंजन की सरकार आने से कारोबार और रोजगार में काफी वृद्धि हुई है. बड़े उद्योगपति भी इंडस्ट्री लगाने के लिए बिहार आ रहे हैं, और मुजफ्फरपुर में इसकी सबसे अधिक संभावना है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक कारोबारी मुजफ्फरपुर में काम करने के इच्छुक हैं, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए शुभ संकेत है. मौके पर भाजपा नेता आदर्श कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रंजन ओझा, भोला जी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
