इवीएम-वीवीपैट की एफएलसी जारी, 4 मशीनों को किया जा रहा रिजेक्ट

FLC of EVM-VVPAT issued, 4 machines are being rejected

By Prabhat Kumar | June 3, 2025 8:50 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, सिकंदरपुर इवीएम वेयरहाउस में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम और वीवीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेक का कार्य जारी है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एफएलसी कार्य में लगे अभियंताओं और अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता और जवाबदेही के साथ आयोग के एसओपी का पालन करने का कड़ा निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को एसओपी का सख्ती से पालन करने, कार्य के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और अनुपस्थित रहने वाले प्रतिनिधियों को नियमानुसार नोटिस जारी करने को भी कहा है. मंगलवार को कुल 400 बीयू मशीनों की जांच की गई, और सभी 400 मशीनें जांचोपरांत सही पाई गईं.कंट्रोल यूनिट :305 सीयू की जांच की गई, जिसमें से 5 मशीन में तकनीकी खराबी के कारण रिजेक्ट किया गया, फलस्वरूप 300 सीयू सही पाए गए.वीवीपैट 304 वीवीपैट मशीनों की जांच की गई, जिसमें से 300 सही पाए गए और 4 मशीन में तकनीकी खराबी के कारण रिजेक्ट किया गया.

अब तक के एफएलसी के आंकड़े:

बैलट यूनिट कुल 3614 बीयू की जांच की गयी, जिसमें से 3600 बीयू सही पाये गये और 14 बीयू तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाये जाने के कारण रिजेक्ट कर दिए गये.

कंट्रोल यूनिट 2873 सीयू मशीनों की जांच की गयी. इनमें से 2830 सीयू सही पाये गये और 43 सीयू तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाये जाने के कारण रिजेक्ट किये गये.

वीवीपैट : 2970 वीवीपैट मशीनों की जांच की गई, जिसमें से 2830 वीवीपैट मशीन सही पाई गईं और 140 मशीनों में तकनीकी समस्या के कारण रिजेक्ट कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है