Muzaffarpur : आपसी विवाद में लाठी-डंडे से मारपीट, पांच लोग घायल

Muzaffarpur : आपसी विवाद में लाठी-डंडे से मारपीट, पांच लोग घायल

By ABHAY KUMAR | October 22, 2025 9:58 PM

प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के कर्मवारी नया टोला गांव में मंगलवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम पक्ष की पूजा कुमारी ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरे पति राजकिशोर राम जाफरपुर बाजार से सामान खरीद कर घर आ रहे थे़ इसी बीच संतोष सहनी, प्रमोद सहनी, विनोद सहनी, राहुल कुमार और मिथिलेश कुमार लाठी-डंडे और तेज हथियार से लैस होकर दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर मेरे पति को जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी मेरे रिश्तेदार को मिली और बीचबचाव करने पहुंचे तो पूर्व सरपंच संतोष राम, दिनेश राम को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया़ दूसरे पक्ष के संतोष सहनी द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि हम सभी अपने घर पर थे़ इसी दौरान राजकिशोर राम गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि मरम्मत कार्य करवाये गये चबूतरे के निकट पटाखे फोड़ने से चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद लाठी-डंडे और तेज हथियार से हमला कर प्रमोद सहनी और विनोद सहनी को बुरी तरह जख्मी कर दिया. मामले में राजकिशोर राम, संतोष राम और दिनेश राम को आरोपित किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि चबूतरा विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है़ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है