मुंबई भेजी 15 टन लीची की पहली खेप

रेलवे जंक्शन से पार्सल वैन में लीची की पहली खेप पवन एक्सप्रेस से मुंबई के लिए भेजी गयी.

By LALITANSOO | May 20, 2025 6:43 PM

फोटो-दीपक

पार्सल वैन से लीची भेजने की शुरुआत

आज 24 टन भेजे जाने का है अनुमान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे जंक्शन से पार्सल वैन में लीची की पहली खेप पवन एक्सप्रेस से मुंबई के लिए भेजी गयी. मंगलवार को पहले दिन सेंटर से 15 टन लीची भेजी गयी. इस पहल से लीची उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिली है, जो अब उपज को बेहतर दामों पर देश के विभिन्न बाजारों तक पहुंचा सकेंगे. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार बुधवार से लदान में और तेजी आयेगी. फुल वीपी 24 टन जाने का अनुमान है. रेलवे की ओर से लीची किसानों की सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था की है.

पवन में विशेष पार्सल वैन

पवन एक्सप्रेस (11062) में विशेष पार्सल वैन लगा है. इसमें लीची को सुरक्षित तरीके से फिलहाल हर दिन मुंबई भेजा जायेगा. इस नयी सुविधा से मुजफ्फरपुर के लीची उत्पादक किसानों में खुशी का माहौल है. कुछ दिनों से अपनी लीची को दूरदराज के बाजारों तक पहुंचाने में परिवहन संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे थे.

दिल्ली व अहमदाबाद पहले से जा रही

दूसरी ओर सीजन लेट होने से इस बार वीपी में लोडिंग में विलंब हुआ, जबकि बिहार संपर्क क्रांति सहित अन्य ट्रेनों से दिल्ली व अहमदाबाद जैसे शहरों में बीते दस दिनों से लीची पार्सल व एसएलआर से भेजी जा रही है. सदर अस्पताल मोड़ के पास रेलवे की ओर से लदान व बुकिंग के लिए सेंटर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है