Muzaffarpur : युवक के घर पर चढ़कर फायरिंग, खोखा व कारतूस बरामद
Muzaffarpur : युवक के घर पर चढ़कर फायरिंग, खोखा व कारतूस बरामद
प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र की ग्यासपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी रहे संजय कुमार के भाई के घर पर चढ़कर गुरुवार की रात बाइक सवार दो युवक ने छह राउंड फायरिंग की. मामले में गृहस्वामी आलोक गुप्ता ने अपने गांव निवासी कृष्ण सिंह समेत दो लोगों को आरोपी बनाते हुए थाने में आवेदन दिया है. कहा गया है कि मैं अपने घर में सोया था़ इसी दौरान रात करीब 11.30 बजे एक बाइक से मेरे ही गांव के कृष्ण कुमार सिंह अपने एक साथी के साथ आया और मेरे दरवाजे पर ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग कर दी और कहा कि तुम मेरे खिलाफ एक मुकदमा में गवाही दे रहे हो़ तुम्हें जान से मार देंगे़ इतना कहकर भाग गया. वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पहुंची और छह खोखा व एक कारतूस बरामद कर लिया. जानकारी हो कि बीते एक जुलाई-2025 को आलोक के भाई व पूर्व मुखिया प्रत्याशी रहे संजय साह के घर पर चढ़कर गोली चलाई गयी थी. इस केस में आलोक गवाह बना हुआ है. मामले में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
