बॉयलर की चिंगारी से प्लाइवुड फैक्ट्री में लगी आग

बॉयलर की चिंगारी से प्लाइवुड फैक्ट्री में लगी आग

By ABHAY KUMAR | April 13, 2025 1:16 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर

थाना क्षेत्र के पनसलवा स्थित प्लाइवुड फैक्ट्री सुमित्रा प्लाइवुड इंडस्ट्रीज में शुक्रवार की रात दो बजे आग लग गयी. बताया जा रहा है कि आग बॉयलर से निकली चिंगारी से लगी. फैक्ट्री विनय कुशवाहा की बताई जा रही है. घटना में फैक्टी के दो मोटर, एक मशीन सहित पांच लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया़ फैक्टी में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि शुक्रवार की संध्या सभी मजदूर काम समाप्त कर अपने घर चले गये. उसके बाद बॉयलर से निकली चिंगारी से फैक्ट्री में आग लग गयी. इस घटना में फैक्ट्री के अंदर रखे दो मोटर, एक मशीन एवं फ्लाई पत्ता पूरी तरह जल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है