दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान जिले में 11 जगहों पर लगी आग

दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान जिले में 11 जगहों पर लगी आग

By CHANDAN | October 21, 2025 7:53 PM

: औराई के बभनगामा में 10 बकरियां जलकर मरी : शहर में कचड़े की ढेर व झाड़ियों में लगी थी आग संवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली पर आतिशबाजी व दीपक से सोमवार की रात 11 जगहों पर अगलगी की घटनाएं हुई. इसमें औराई के बभनगामा में हुई भीषण अगलगी की घटना में 10 बकरियां जिंदा जलकर मर गयी. दो घर भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गये. इसमें गृहस्वामी को लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसके अलावा शहर के बालूघाट में भी एक घर जल गया. वहीं, शहर में कुल नौ जगहों पर अगलगी की घटनाएं हुई. इसमें अधिकांश आग झाड़ी व कचड़े की ढेर में लगी थी. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में दीपावली पर अग्नि सुरक्षा को लेकर 25 जगहों पर फायर ब्रिगेड की तैनाती की गयी थी. क्यूआरटी टीम को अलर्ट मोड में रखा गया था. दीपावली की रात कुल 11 छोटी बड़ी अगलगी की घटनाएं हुई. इसमें औराई में 10 बकरियां जलकर मार गयी. अन्य जगहों पर झाड़ी व कचड़े की ढेर में आग की थी. इसको काबू पा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है