इंटर के छात्र पर हुए चाकू से हमले में एक नामजद समेत 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
FIR registered against 25 unidentified persons
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर में हुए चाकू से हमला मामले में इंटर के छात्र रवि राेशन कुमार के बयान पर चाकू मारने के मामले में पुलिस ने प्रोटेक्शन गैंग के मास्टर माइंड समेत 25 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मुख्य आरोपित कथैया थाना क्षेत्र के साधनपुरा निवासी सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि रवि राेशन को पुराने विवाद में सत्यम ने फोन कर बुलाया था. जैसे ही वह वहां पहुंचा पहले से मौजूद बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. उसके शरीर पर गहरे घाव हुए हैं और फिलहाल उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
