एमओ से दुर्व्यवहार मामले में डीलर दंपती पर प्राथमिकी दर्ज
एमओ से दुर्व्यवहार मामले में डीलर दंपती पर प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, मड़वनकरजा थाना क्षेत्र के करजा डीह के जन वितरण प्रणाली विक्रेता व उनकी पत्नी के खिलाफ करजा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीओ पश्चिम के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेक आनंद के आवेदन पर करजाडीह के जन वितरण प्रणाली दुकानदार रामकिशोर सिंह व उनकी पत्नी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जांच को पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ धक्का मुक्की करने व उन्हें रोके जाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 25 मार्च को विभागीय नियम के अनुसार उक्त डीलर के दुकान की जांच करने एमओ पहुंचे जहां दुकान बंद मिला. इसकी रिपोर्ट कर लौटने के क्रम में दुकानदार व उनकी पत्नी पहुंच गए. दोबारा जांच करने का दबाव बनाने लगे. मजबूरी में दोबारा जांच की गई. इस दौरान कुछ अनियमितता के बारे में पूछताछ की गई. इसी बीच दुकानदार व उनकी पत्नी जांच की प्रक्रिया बाधित कर दिया. वे कुछ पड़ोसियों के साथ मिलकर जांच रिपोर्ट अपने पक्ष में करने की कोशिश करने लगे. इस दौरान एमओ वहां से निकलने की कोशिश करने लगे. दुकानदार व उनकी पत्नी द्वारा बलपूर्वक रोकने की कोशिश की गई. इस दौरान उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई. बाद में करजा पुलिस ने मौके पर पहुंच एमओ को मुक्त कराया. एसडीओ ने मामले की जांच के बाद प्राथमिकी का आदेश दिया. गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
