लिंक्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरें

लिंक्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरें

By Prabhat Kumar | July 4, 2025 9:58 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को डोर टू डोर भ्रमण कर हर घर पर पूरी जिम्मेदारी से स्टीकर चिपकाने का कार्य करने का निर्देश दिया. इस आशय का सर्टिफिकेट एइआरओ को देने कहा है.शुक्रवार को नगर भवन में बीएलओ/ पर्यवेक्षक की बैठक में डीएम ने बीएलओ को पूरी जिम्मेदारी के साथ गणना प्रपत्र का कलेक्शन और अपलोडिंग का कार्य करने को कहा है. उनके कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए अतिरिक्त कर्मी के रूप में विकास मित्र, किसान सलाहकार , सेविका, पंचायत सचिव आदि को भी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले बीएलओ/पर्यवेक्षक को चिन्हित कर कानूनी एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति देने और त्रुटि रहित, पारदर्शी मतदाता सूची के निर्माण के लिए निर्वाचन विभाग सक्रियता से जुटा हुआ है. मतदाताओं की सुविधा के लिए अब वे अपने वोटर लिस्ट से लिंक्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर ऑनलाइन गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) भर सकते हैं.इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मतदाताओं को voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाना होगा. अपने संबद्ध मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के बाद, होम पेज पर दिए गए फॉर्म को भरकर वे आसानी से अपनी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. यह सुविधा घर बैठे ही मतदाता सूची में विवरण जोड़ने या सुधारने में मददगार साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version