Muzaffarpur : मुस्तफागंज हाट बाजार में मारपीट व चाकूबाजी, दो जख्मी
Muzaffarpur : मुस्तफागंज हाट बाजार में मारपीट व चाकूबाजी, दो जख्मी
प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज बाजार की कपड़ा मंडी में दो व्यवसायियों पर मारपीट के बाद चाकू से हमला कर दिया गया. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए मीनापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. राघोपुर गांव के राजाबाबू गुप्ता ने मीनापुर थाने में घटना को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस को बताया है कि वह मुस्तफागंज मंडी में रोज कपड़ा की दुकान लगाता है. रविवार की सुबह करीब नौ बजे मेरे चाचा श्यामलाल व भाई विक्की कुमार कपड़े की दुकान लगा रहे थे. इसी बीच घात लगाये नंदकिशोर साह ने चाचा व भाई पर हमला कर दिया. चाकू मार कर दोनों को लहूलुहान कर दिया. नंदकिशोर व उनके पुत्र लक्ष्मण कुमार पर जान मारने की नीयत से गर्दन पर चाकू से मारने का आरोप लगाया. नंदकिशोर के पुत्र रामजी साह ने विक्की के सिर पर पिस्टल से प्रहार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसी दौरान वह फायरिंग करने के लिए पिस्टल निकाला ही था कि लोगों की भीड़ जुट गयी. यह देख दोनों बाजार में ही सामान छोड़कर भाग गये. श्यामलाल साह व विक्की को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजाबाबू गुप्ता ने नंदकिशोर साह, पुत्र रामजी साह व लक्ष्मण कुमार पर मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
