आरडीएस कॉलेज के पास दो युवकों के बीच जमकर मारपीट

Fierce fighting between two youths

By SUMIT KUMAR | April 2, 2025 8:55 PM

मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना आरडीएस कॉलेज के पास करीब 4 बजे हुई. अचानक हुई झड़प से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों के बीच दो साल पुरानी रंजिश थी. स्कूल के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.बुधवार को दोनों युवक कॉलेज के पास आमने-सामने आ गए. पुरानी बात को लेकर बहस शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों की बहस मारपीट में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया इसके बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है