बरौनी-अहमदाबाद में मुजफ्फरपुर की महिला यात्री का बैग और मोबाइल चोरी
Female passenger's bag and mobile stolen
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बरौनी-अहमदाबाद ट्रेन (गाड़ी संख्या-19484) में सफर कर रही एक महिला यात्री शकुंतला कुमारी का बैग और मोबाइल चोरी हो गया. यह घटना बीते दिनों दानापुर के आसपास हुई. जब महिला मुजफ्फरपुर से रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) के लिए सफर कर रही थीं. महिला के परिवार के सदस्य रंजीत कुमार ने रेलवे के अधिकारियों को सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर टैग करते हुए इस घटना की शिकायत की है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि दानापुर के पास चलती ट्रेन में यह चोरी हुई. इस घटना के बाद एक बार फिर चलती ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. यात्री ने मोबाइल का सारा डिटेल देने के साथ मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
