Muzaffarpur : सड़क निर्माण के लिए 28 को होगा उपवास व प्रदर्शन

Muzaffarpur : सड़क निर्माण के लिए 28 को होगा उपवास व प्रदर्शन

By ABHAY KUMAR | April 21, 2025 10:08 PM

प्रतिनिधि, बंदरा प्रखंड के बड़गांव से शंकरपुर पथ के चौड़ीकरण और निर्माण की मांग को लेकर 28 अप्रैल को पियर चौक पर धरना-प्रदर्शन व उपवास किया जायेगा. इसकी सूचना एसडीओ पूर्वी को दी गयी है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ग्रामीण कार्य विभाग से टेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई थी. प्रखंड की जनता सड़क की उपयोगिता को देखते हुए पथ निर्माण विभाग से लगातार चौड़ीकरण की मांग कर रही थी. इसके बावजूद ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा केवल 12.3 फुट चौड़ी सड़क निर्माण की बात कही जा रही है. सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति द्वारा अनुमंडल कार्यालय में सूचना देकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है