तिरहुत मुख्य नहर का कायाकल्प, किसानों को मिलेगी पर्याप्त सिंचाई

Farmers will get adequate irrigation

By Prabhat Kumar | July 7, 2025 8:33 PM

जल संसाधन विभाग युद्धस्तर पर कर रहा काम, कृषि उत्पादन और आय में वृद्धि का लक्ष्य

मोतीपुर, साहेबगंज, कांटी सहित 8 प्रखंडों के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, जल संसाधन विभाग तिरहुत मुख्य नहर प्रणाली के सुदृढ़ीकरण और पुनर्स्थापन पर युद्धस्तर पर काम कर रहा है. इस पहल का मुख्य लक्ष्य खेती की मुख्य अवधि के दौरान किसानों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी फसलों पर मौसम के प्रतिकूल प्रभावों को कम किया जा सके. यह परियोजना जिले के किसानों के लिए वरदान साबित होगी, जिससे कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है.

नहरों के पुनर्स्थापन और लाइनिंग का कार्य प्रगति पर

तिरहुत मुख्य नहर के विभिन्न खंडों में लाइनिंग और संरचना निर्माण का कार्य तेज़ी से चल रहा है. विशेष रूप से, वि.दू. 704.35 (214.68 किमी) से वि.दू. 732.00 (223.11 किमी) और वि.दू. 732.00 (223.11 किमी) से वि.दू. 790.00 (240.85 किमी) तक के हिस्से में काम तीव्र गति से प्रगति पर है. विभाग ने इन महत्वपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है, ताकि किसानों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके.

इसके अतिरिक्त, तिरहुत मुख्य नहर के कुछ खंडों का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वि.दू. 790.00 (240.85 किमी) से वि.दू. 806.40 (245.85 किमी) और वि.दू. 806.40 (245.85 किमी) से वि.दू. 827.70 (252.34 किमी) तक मुख्य नहर का निर्माण, लाइनिंग और आवश्यक संरचना निर्माण का काम पूर्ण हो चुका है. इन कार्यों के परिणामस्वरूप नहर की जल वहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे सिंचाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार आया है.

इन प्रखंडों के किसानों को मिलेगा लाभ

इन महत्वाकांक्षी नहर परियोजनाओं से जिले के मोतीपुर, साहेबगंज, मरवन, कांटी, मुरौल, मुशहरी, कुढ़नी और सकरा प्रखंड के किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. खेतों तक पानी की बेहतर और सुनिश्चित आपूर्ति से समय पर बुवाई और सिंचाई संभव हो पाएगी, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ने और किसानों की आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। यह पहल जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगी और किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध होगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है