धान खरीद नहीं होने से औने-पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर किसान

Farmers are forced to sell their crops

By SUNIL KUMAR | November 24, 2025 9:18 PM

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जदयू के कांटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजीत कुमार ने धान की खरीद में हो रही लेटलतीफी और किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य के मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को एक गंभीर पत्र लिखा है. विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि इस वर्ष कांटी और मड़वन प्रखंड में धान की अच्छी पैदावार हुई है, लेकिन पैक्स के माध्यम से धान की खरीददारी नहीं हो पा रही है. सरकारी स्तर पर खरीददारी न होने के कारण किसान बहुत परेशान हैं और उन्हें अपनी फसल व्यापारियों को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रबी की बुआई शुरू हो चुकी है, और किसानों को बुआई के लिए पूंजी की आवश्यकता है, जिसका फायदा व्यापारी उठा रहे हैं. विधायक अजीत कुमार ने कहा कि सरकारी स्तर पर धान की खरीददारी न होना राज्य और केंद्र सरकार के किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देने के संकल्प के विपरीत है. उन्होंने मांग की है कि मुख्यालय से सीधे संज्ञान लेकर कांटी-मड़वन प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाए. पत्र में अनुरोध किया गया है कि दोनों प्रखंडों के पैक्स को तुरंत सक्रिय किया जाए ताकि धान की खरीददारी सुनिश्चित हो और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके. विधायक ने जोर दिया कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है ताकि सरकार का संकल्प सफल हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है